JAC board मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार MCQ question VVI Chapter 11 science
मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार
Q1 मानव नेत्र के उस भाग का नाम लिखें जो मानव नेत्र में प्रवेश होने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है।
उत्तर- पुतली ।
Q2 मानव नेत्र में रेटिना पर बने प्रतिबिंब की सूचना किसके द्वारा पहुँचती है ?
उत्तर- दृक तंत्रिकाओं द्वारा ।
Q3 मानव नेत्र के रंगीन भाग को क्या कहते हैं ?
उत्तर- परितारिका (आइरिस)
Q4 मानव नेत्र का कौन-सा हिस्सा रेशेदार, जेलीवत् पदार्थ का बना होता है ?
उत्तर- अभिनेत्र लेंस ।
Q5 . अवतल लेंस के चश्मे का उपयोग करके किस दृष्टि दोष को दूर किया जाता है?
उत्तर-निकट दृष्टि दोष
Q6. उत्तल लेंस के चश्मे का उपयोग करके किस दृष्टि दोष को दूर किया जाता है ?
उत्तर- दीर्घ दृष्टि दोष ।
Q7 . द्विफोकसी लेंस के चश्मे का उपयोग करके किस दृष्टि दोष को दूर किया जाता है ?
उत्तर- जरा दृष्टि दोष ।
Q8. निकट दृष्टि दोष को किस लेंस से दूर किया जाता है ?
उत्तर- अवतल लेंस ।
Q9. दीर्घ दृष्टि दोष को किस लेंस से दूर किया जाता है ?
उत्तर- उत्तल लेंस ।
Q10. जरा दूर दृष्टि को दूर करने के लिए किस प्रकार के लेंस का उपयोग होता है ?
उत्तर- बायफोकल लेस (द्विफोकसी लेस)
Q11. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। यह किसके होता है ?
उत्तर-निकट-दृष्टि ।
Q12. चलचित्र में किस सिद्धान्त का उपयोग होता है ?
उत्तर- दृष्टि निबंध ।
Q13. मानव नेत्र वस्तु का प्रतिबिंब किस भाग पर बनाते हैं ?
उत्तर- दृष्टि पटल पर (रेटिना)।
Q14. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस रहता है ?
उत्तर- उत्तल लेंस।
Q15. विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं के प्रतिबिंबों को फोकसित करने के लिए अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी किसके द्वारा परिवर्तित होती है ?
उत्तर- पक्ष्माभी पेशियों द्वारा।
Q16. मानव नेत्र की सामान्य दृष्टि के लिए दूर बिंदु कितनी दूरी पर होता है ?
उत्तर- अनन्त दूरी पर।
Q17. मानव नेत्र की सामान्य दृष्टि के लिए निकट बिंदु नेत्र से कितनी दूरी पर होता है?
उत्तर-25cm.
Q18. मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाले प्रतिबिंब की प्रकृति क्या है ?
उत्तर- वास्तविक एवं उल्टा।
Q19. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या होती है ?
उत्तर- 25 cm.
Q20. कौन रंग प्रिज्म द्वारा अधिक विचलित होती है ।
उत्तर - बैंगनी रंग ।
Q21. कौन रंग प्रिज्म द्वारा कम विचलित होती है |
उत्तर - लाल रंग |
Q22. सबसे अधिक तरंग दैर्ध्य किसका होता है?
उत्तर - लाल रंग |