नेताजी का चश्मा Objective questions Hindi chapter 10

 नेताजी का चश्मा Objective questions Hindi chapter 10 

नेताजी का चश्मा




Q1 ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के लेखक हैं-

(a) स्वयं प्रकाश,

 (b) यशपाल,

 (c) रामवृक्ष बेनीपुरी,

 (d) सभी हैं।

Answer - (a) स्वयं प्रकाश,

Q2 ‘नेताजी का चश्मा’ किस प्रकार का पाठ है?

 (a.) निबंध,

(b.) एकांकी,

(c.) यात्रा वृत्तांत,

(d.) कहानी।

Answer - (d.) कहानी।

Q3.‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के आधार पर बताएँ कि मूर्ति बनाने का अवसर किसे दिया गया ?

(a.) स्थानीय कलाकार को,

(b.) मोतीलालजी को,

(c.) सरकारी कार्यालय को,

(d.) इनमें कोई नहीं।

Answer (a.) स्थानीय कलाकार को,

Q4 . ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के आधार पर बताएँ कि मोतीलालजी ने मूर्ति बनाने का कार्य कब पूरा करने का विश्वास दिलाया ?

(a.) महीने भर में,

(b.) सप्ताह भर में,

(c.) हफ्ते भर में,

(d.) इनमें कोई नहीं।

Answer - (a.) महीने भर में,

Q5. ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में देशभक्त किसे कहा गया है ?

(a.) हालदार साहब को,

(b.) कैप्टन चश्मे वाले को,

(c. ) सामान्य आदमी को,

(d. ) इनमें कोई नहीं ।

Answer – (b.) कैप्टन चश्मे वाले को,

Q6 ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के आधार पर बताएँ कि हालदार साहब किसे देखकर आश्चर्यचकित हो गए ?

(a.) पानवाले को,

(b.) मूर्ति को,

(c.) कैप्टन चश्मे वाले को,

(d.) इनमें कोई नहीं ।

Answer – (c.) कैप्टन चश्मे वाले को,

Q7 ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के आधार पर बताएँ कि कैप्टन देखने में कैसा था ?

(a.) बेहद बूढ़ा,

(b.) मरियल-सा,

(c. ) लँगड़ा,

(d.) इनमें सभी ।

Answer - (d.) इनमें सभी

Q8 पानवाला किस बारे में बात करने को तैयार नहीं था ?

(a. ) कैप्टन के बारे में,

(b. ) पान के बारे में,

(c.) हालदार साहब के बारे में,

(d.) इनमें कोई नहीं

Answer – (a. ) कैप्टन के बारे में,

Q9.हालदार साहब को पानवाले की कौन-सी बात अच्छी नहीं लगी ?

(a.)पान बनाना,

(b.) एक देशभक्त का मजाक उड़ाना,

(c. ) हालदार पर हँसना,

(d.) इनमें कोई नहीं।

Answer – (b.) एक देशभक्त का मजाक उड़ाना,

Q10 ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के आधार पर बताएँ कि कस्बे से गुजरते हुए हालदार साहब किसकी मूर्ति को ध्यान से देखते थे ?

(a. ) नेताजी की,

(b. ) कैप्टन की,

(c. ) चश्मे वाले को,

(d. ) इनमें कोई नहीं।

Answer- (a. ) नेताजी की,


Tags

#buttons=(Accept !) #days=(07)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !